आज राष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरी संसार में चैटिंग एप व्हाट्सएप्प का बोलबाला बहुत तेजी से बढ़ रहा है व संसार भर में करोड़ों लोग इसका प्रयोग करते है। लेकिन कई बार लोग व्हाट्सएप्प या ऐसे ही किसी अन्य एप या साइट पर गलती से कोई गलत फोटो अपलोड कर देते है जिसके लिए उन्हें बाद में शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। लेकिन लंदन में पाकिस्तानी मूल के एक काउंसलर ने इस मामले में एक ऐसी गलती कर दी जिससे न सिर्फ उसे शर्मिंदा होना पड़ा बल्कि उसकी इस गलती की वजह से उसे अब अपनी जॉब भी गवानी पड़ सकती है।
दरअसल ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के एक काउंसलर, मोहम्मद मारूफ ने एक जरूरी मीटिंग के बीच में ही एक समूह को एक महिला की टॉपलेस फोटो भेज दी। जिस व्हाट्सएप्प समूह को यह फोटो भेजी गई वो भी केवल स्त्रियों का समूह ही था। इस व्हाट्सएप्प समूह का नाम ‘मम्स यूनाईटेड’ है। इस व्हाट्सएप्प समूह की संस्थापक साहिरा इरशाद ने इस मामले में ब्रिटिश मीडिया से बात करते हुए उन्हें बताया कि वे शेफील्ड सिटी नामक संगठन की एक जरूरी बैठक में बैठी हुई थी व इस बातचीत में जब उन्होंने स्त्रियों पर चाकू से होने वाले अपराधों को लेकर चर्चा की तभी काउंसलर मोहम्मद मारूफ ने व्हाट्सएप्प समूह में यह फोटो उपलोड कर दी।
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार शेफील्ड सिटी के काउंसलर मोहम्मद मारूफ की इस गलती की वजह से उन्हें जॉब से निलंबित कर दिया गया है व जब तक मामले की जाँच नहीं हो जाती तब तक उन्हें कार्य पर आने से भी माना कर दिया गया है। हालाँकि मोहम्मद मारूफ ने इसे एक ”ईमानदार गलती” बताते हुए अपना बचाव करने की प्रयास की है।