बॉलिवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की एक तस्वीर फैन्स को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। आपको बता दें, वो दीपिका की साहड़ी के साथ थाईलैंड में थे व वहीँ पर वो एक विवाहअटेंड कर रहे थे, जिसके कारण उन्होंने हिंदुस्तान की दो बड़ी व खास विवाह छोड़ दी। वहीं से उनकी एक तस्वीर आ रही है जिसे सभी बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस फोटो में वह हॉलिवुड सिंगर एकॉन व होस्ट मनीष पॉल के साथ नजर आ रहे हैं। तीनों ही सोशल मीडिया पर शेयर हुए इस फोटो में अच्छे मूड में दिख रहे हैं
जाने माने होस्ट मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें उनके साथ सलमान व सिंगर एकॉन नजर आ रहे हैं। तीनों ही एक प्रोग्राम में शरीक हुए थे। मनीष ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘सलमान के साथ सुपर फन नाइट व एकॉन आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। आप एक रॉकस्टार परफॉर्मर हैं। ‘ इनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस भी बहुत ज्यादा कमेंट कर रहे हैं जिससे यही लगता है कि उन्होंने ये बहुत ज्यादा पसंद आई।
इसी के साथ जानकारी के अनुसार बता दें, सलमान खान, एकॉन व मनीष पॉल थाईलैंड में एक विवाह का भाग बनने पहुंचे थे। इस प्रोग्राम में जहां मनीष पॉल होस्टिंग करते दिखे, वहीं सलमान खान व एकॉन ने परफॉर्मेंस दी। इससे जुड़ा एक विडियो खुल सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया था।